मध्य प्रदेश में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बाद अब राजस्थान में भी ईवीएम को लेकर आशंका के बादल मंडरा रहे हैं। में इस्तेमाल हुई एक ईवीएम राजस्थान में हाईवे पर मिली हैं। इसके बाद चुनाव से जुड़े दो अधिकारियों को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद एक ईवीएम मशीन सड़क पर लावारिस पड़ी मिली। इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो अधिकारीयों को निलंबित कर दिया है। ऐसा बताया गया है कि जब यह इवीएम हाईवे पर मिली तो वह सील बंद थी।
घटना राजस्थान के सारा जिले के किशनगंज विधानसभा हलके की है। इस मामले में मतदानकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शाहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुगावली रोड़ पर एनएच २७ पर ईवीएम सीलबंद मिली। ईवीएम सड़क पर मिलने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उसे कब्जे में लिया।