उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल में 44 कैदी एचआईवी से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप बच गया है। जो कैदी एचआईवी से संक्रमित बताये गए हैं, उनमें एक महिला कैदी भी शामिल है।
इस जेल में इस समय 1629 पुरुष और 70 महिला कैदी हैं। अब 44 कैदियों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने के बाद जेल प्रशासन अन्य कैदियों की नियमित जांच कर रहा है, ताकि एचआईवी संक्रमित कैदियों को समय रहते इलाज दिया जा सके।
इन संक्रमित कैदियों का इलाज कर रहे सुशीला तिवारी अस्पताल के एआरटी केंद्र के प्रभारी डॉक्टर के मुताबिक 44 कैदियों सहित एक महिला कैदी भी एचआईवी पॉजिटिव पाई गई है। उनके मुताबिक एचआईवी संक्रमित कैदियों की संख्या लगातार बढ़ने से जेल प्रशासन में बेचैनी है।
चिकित्सा प्रभारी के मुताबिक रोगियों के लिए एक एआरटी (एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी) केंद्र बनाया गया है, जहां संक्रमितों का इलाज किया जाता है। उनकी टीम लगातार जेल में कैदियों की जांच कर रही है। डॉक्टर ने कहा – ‘जो भी कैदी एचआईवी से संक्रमित होता है, उसे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) के दिशा-निर्देशों के आधार पर मुफ्त इलाज और दवाएं दी जाती हैं।’