चंडीगढ़: हरियाणा ने पजांब को एक पारी और 16 रनों से हराकर बीसीसीआई मान्यता प्राप्त दूसरा बलरामजी दास टंडन इंटर स्टेट अंडर 16 मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है। आईटी पार्क स्थित महाजन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये फाईनल मैच के अंतिम दिन पंजाब 156 रनों पर आॅल आउट हो गई जिसका श्रेय आदित्य शर्मा (4/42) और पारिश ढिल्लों (4/42) को गया जिन्होनें चार चार विकेट चटकाई। टीम का सर्वाधिक स्कोर राहुल शर्मा (55) ने बनाया। हरियाणा की पहली पारी में बनाये 266 रनों के जवाब में पंजाब मात्र 94 रनों पर ढेर हो गई थी जिसके बाद टीम मंगलवार को दूसरी पारी में 156 रन ही जुटा पाई थी।
विजेता और उपविजेता टीमों को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, यूटी प्रशासन के सलाहाकार धर्मपाल और बीसीसीआई के चयन समीति के चैयरमेन चेतन शर्मा ने यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन के अध्यक्ष संजय टंडन और सचिव देवेन्द्र शर्मा की मौजूदगी में किया। अपने संबोधन में यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि उनके स्वर्गीय पिता बलरामजी दास टंडन जो कि स्वयं एक खिलाड़ी भी थे, सदैव से ही बच्चों और युवाओं की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में प्रयत्नशील रहे। उनकी स्मृति में आयोजित किये जा रहे इस वार्षिक टूर्नामेंट में अनेको प्रतिभायें निकल कर देश का प्रतिनितिध्तत्व करेंगें जो कि भविष्य की क्रिकेट के लिये शुभ संकेत हैं। उन्होंनें बताया कि यूटीसीए ने इस बार टूर्नामेंट का दायरा इंटर जोनल से बढ़ाकर इंटर स्टेट टूर्नामेंट कर दिया है। टूर्नामेंट का अगला संस्करण पैन इंडिया स्तर पर किया जायेगा।