हरियाणा के युवाओं को राज्य के निजी क्षेत्र में 75 फीसदी नौकरियों के बिल पर राज्यपाल सत्यदेव नायारण आर्या ने मंगलवार को अपनी मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अब जल्द अधिसूचना जारी होगी।
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बहुत खुशी के साथ आप सबसे साझा कर रहा हूं कि महामहिम राज्यपाल की अनुमति के बाद हरियाणा में स्थानीय युवाओं के किये आरक्षण बिल आज से पूरे हरियाणा में लागू हो गया। अब निजी क्षेत्र में 75% नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित हो गई।
नवंबर 2020 में हरियाणा के लोगों को राज्य की प्राइवेट नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण देने वाला बिल हरियाणा विधानसभा में पास हुआ था। दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा के लाखों युवाओं से किया हमारा वादा आज पूरा हुआ है।
उन्होंने कहा, सरकार का हिस्सा बनने के ठीक एक साल बाद आया ये पल मेरे लिए भावुक करने वाला है। जननायक की प्रेरणा और आपके सहयोग से सदैव आपकी सेवा करता रहूं,यही मेरी कामना है। इससे जुड़े अध्यादेश के ड्राफ्ट को हरियाणा सरकार की कैबिनेट ने पिछले साल जुलाई में अपनी मंजूरी दे दी थी।