जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बुद्धवार को एलईटी के एक आतंकी को मार गिराया। सुरक्षाबलों को यह बड़ी कामयाबी तब हाथ लगी जब उन्हें आतंकी के वहां छिपे होने की जानकारी मिली जिसके बाद आपरेशन चलाकर उसे ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह आतंकी छिपे होने की जगह को घेर लिया। इसके बाद वहां तलाशी का अभियान शुरू किया गया। हालांकि, इसी दौरान छिपे आतंकी ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
अभियान को सेना की २२ राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने साझे रूप से चलाया। इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान जब आतंकी ने उनपर गोलीबारी शुरू की तो सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे ढेर कर दिया। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी आसिफ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है।