पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बैठक ख़त्म हो गयी है। बैठक के बाद अमरिंदर ने मीडिया के लोगों से कहा – ‘मैं पार्टी अध्यक्ष से सरकार के मुद्दों को लेकर बात करने आया था। संगठन को लेकर भी बात हुई है। हमारी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का जो भी फैसला होगा वह हमें मंजूर होगा’।
अमरिंदर सिंह ने मीडिया के लोगों से यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस में कोई कलह नहीं है। उन्होंने कहा कि वे यहाँ सरकार के मुद्दों को लेकर से बात करने आये थे। इससे ऐसा संकेत मिलता है कि कांग्रेस में दलित उपमुख्यमंत्री बनाने की जो बात हो रही है उसपर भी चर्चा हुई है और साथ ही उन वादों पर भी जो कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किये थे।
अमरिंदर के सोनिया गांधी से बैठक के बाद कोई विशेष राजनीतिक संकेत नहीं मिलता क्योंकि उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू को लेकर वे कुछ नहीं जानते। हालांकि, उनका यह ब्यान बहुत मायने रखता है जिसमें अमरिंदर ने कहा कि ‘सोनिया गांधी जो भी फैसला करेंगे उन्हें मंजूर है’। इसका यह मतलब साफ़ है कि कोई फैसला हुआ है जिसे लेकर जल्द ही कांग्रेस घोषणा कर सकती है।