शेयर बाजार में आज मंदी दिखी। जहाँ सेंसेक्स में 316 अंक की गिरावट दिखी और यह 61002 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 91 अंकों की गिरावट के साथ 17944 पर बंद हुआ।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट आई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 397.67 अंक गिरकर 60,921.84 अंक पर आ गया।
शुक्रवार को बाजार की गिरावट में सबसे आगे बैंकिंग, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयर रहे. निफ्टी के टॉप लूजर्स में अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.3 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे आगे रहा। वहीं, एलएंडटी 2 फीसदी की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर रहा।
शेयर बाजार में आज तेज बिकवाली देखने को मिली। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 3590 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से 1941 स्टॉक गिरावट के साथ और 1509 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी घटकर 266.83 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
उधर एनएसई निफ्टी 108.4 अंक टूटकर 17,927.45 पर था। सेंसेक्स में नेस्ले, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयर थे। उधर अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और रिलायंस में तेजी रही।