साल का पहला और सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण देश में कई जगह मौसम खराब होने के कारण दिखाई नहीं दे रहा लेकिन जहां मौसम साफ़ है वहां लोग इस खगोलीय घटना का विशेष चश्मे पहनकर आनंद ले रहे हैं। ग्रहण का मध्य १२:१० के आसपास था जिसमें सूर्य एक रिंग आफ फायर के रूप में कुछ जगह दिखा है। यह सर्वाधिक ग्रहण की स्थिति होती है, जिसके बाद ग्रहण का असर कम होता जाता है।
भारत में लखनऊ, पटना, जयपुर, दिल्ली, भोपाल, देहरादून और चंडीगढ़ जैसी जगह पूर्ण सूर्य ग्रहण देख पाए क्योंकि वहां बारिश या बादल वाला मौसम है। कुछ लोगों ने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी सूर्य ग्रहण के अद्भुत्त दृश्य का आनंद ले रहे हैं।
पंजाब के अमृतसर के आसमान में आज इस तरह सूर्य ग्रहण दिखाई दिया। ग्रहण देखने के लिए लोगों को विशेष चश्मे पहनने को कहा गया है, अन्यथा इसका आँखों पर खराब असर बढ़ सकता है। यह ग्रहण ३.०४ बजे समाप्त हो जाएगा।