सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट 12 जनवरी की सुबह हैक हो गया। हालांकि कुछ समय बाद अकाउंट को फिर से री-स्टोर कर लिया गया था।
अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर ने प्रोफाइल नेम को बदल कर एलन मस्क लिखा साथ ही प्रोफाइल फोटो में मछली की फोटो लगा दी थी। इसके साथ ही लगातार कई सारे ट्वीट भी किए गए जिनमे से एक पर एक लिंक के साथ एलन मस्क की फोटो को भी शेयर किया था। और कैप्शन में समथिंग अमेज़िंग भी लिखा था।
हालांकि, कुछ समय पश्चात् अकाउंट के रिस्टोर होने की जानकारी भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी) ने आईटी मंत्रालय के अकाउंट से साझा की।
मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा, “अकाउंट एटदरेट एमआईबी इंडिया बहाल कर लिया गया है। यह सभी अनुयायियों की जानकारी के लिए है।”
आपको बता दें, पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आर्य एसडब्ल्यूए, आईएमए का भी ट्विटर अकाउंट भी हैक किया गया था। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि हैकर्स वही हो सकते है जिन्होंने पिछले दिनों इन सभी के अकाउंट हैक किए थे।