सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी मानहानि के मामले में पूर्णेश मोदी को नोटिस किया जारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोदी सरनेम वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। मानहानि मामले में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ गांधी को दोषी ठहराने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार और शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी।

गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज जस्टिस बीआर गवई और प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने सुनवाई की।

बता दें, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने 15 जुलाई को मामले की तुरंत सुनवाई की याचिका लगाई थी और कोर्ट ने 18 जुलाई को स्वीकार कर लिया था। हालांकि उनसे पहले राहुल पर केस करने वाले भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने भी कैविएट दाखिल कर अपील की थी।