अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गयी जांच कमेटी ने हिंडनबर्ग केस की रिपोर्ट में बताया गया है कि पहली नजर में नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। और सेबी ने भी अडानी समूह की ओर से दी गयी जानकारी को गलत नहीं बताया है।
बता दें, 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के संबंध में एक रिपोर्ट जारी की थी, इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अडानी समूह दशको से शेयरों के हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है।
इस रिपोर्ट के आने के बाद से अडानी के शेयरों में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली थी। और इसपर जमकर सियासत भी हुर्इ। किंतु आज गौतम अडानी को बड़ी राहत मिल गई है।
आपको बता दें, यूएस बेस्ड फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई थी। पीआईएल में हिंडनबर्ग के संस्थापक नाथन एंडरसन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गर्इ थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया जिसकी रिपोर्ट अब बता रही है कि पहली नजर में कोई नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है।