सुकेश चंद्रशेखर धोखाधड़ी मामले में जैकलीन फर्नांडीज से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ। जैकलीन को 12 सितंबर को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
आपको बता दें, इससे पहले अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने अपीलकर्ता प्राधिकरण के समक्ष अपनी याचिका में कहा कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले को लेकर कहा है कि आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से उपहार प्राप्त करने वाली हस्तियों को गवाह बना लिया गया है जबकि उन्हें एक आरोपी के रूप में घसीटा जा रहा है।
जैकलीन ने कहा कि मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से उपहार लेने वालो में नोरा फतेही और अन्य हस्तियों को गवाह बनाया गया है, जबकि उन्हें आरोपी। जैकलीन ने पीएमएलए के न्याय निर्णायक अधिकारियों को जवाब में कहा कि उनके फिक्स्ड डिपॉजिट का किसी भी अपराध से कोई संबंध नहीं है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अप्रैल में पीएमएलए के तहत उनकी 7.27 करोड़ रुपये की निधि अस्थायी तौर पर कुर्क की थी और 15 लाख रुपये की नकदी जब्त की थी।