देश में लगातार बढ़ रहे कोविड-१९ के मामलों के बीच खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत कुछ नासाज है। उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है और मंगलवार को उनका कोरोना का टेस्ट किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। सीएम ने अपने तमाम सरकारी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। रविवार को उन्होंने दिल्ली कैबिनेट की बैठक की थी जिसमें दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का ही इलाज करने जैसे बड़े फैसले किये गए थे।
सीएम की सेहत को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्रियों में चिंता है। आम आदमी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पुष्टि की है कि सीएम की सेहत को लेकर पार्टी लोगों को अवगत किया गया है। वैसे सीएम की तबीयत के पीछे कारण मौसम बदलना भी हो सकता है। कल कोरोना टेस्ट के बाद ही उनकी स्थिति साफ़ होगी।