कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने पाकिस्तान के सशर्त कांसुलर एक्सेस देने के ऑफर को ठुकरा दिया है। पाकिस्तान के प्रस्ताव पर भारत ने अपने जवाब में कि वह जाधव को प्रतिशोध और धमकी के भय से मुक्त माहौल में बिना किसी रुकावट के राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराए।
याद रहे जाधव इस समय पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। हाल में आईसीजे पाकिस्तान को कहा था कि वो जाधव को कांसुलर एक्सेस उपलब्ध करवाए। भारत के जवाब के बाद अब पाकिस्तान के जवाब का इंतजार है। भारत ने कांसुलर एक्सेस के लिए किसी भी शर्त को मानने से इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को शुक्रवार को सशर्त कांसुलर एक्सेस देने का प्रस्ताव रखा था। इसे भारत ने ठुकरा दिया है। पाकिस्तान के इस प्रस्ताव पर भारत के विदेश मंत्रालय ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह पाकिस्तान के प्रस्ताव का आकलन कर रहा है और भारत कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान को जवाब देगा। अब भारत ने अपना जवाब दे दिया है।