महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे डिक्लेयर होने के बाद सुबह का चीफ मिनिस्टर कौन होगा इसको लेकर रस्साकशी बीजेपी और शिवसेना के बीच चरम पर है। एक और बीजेपी ने स्पष्ट रूप से 50:50 फार्मूले पर यह कहकर ब्रेक लगा दी है कि बीजेपी शिवसेना के बीच में ढाई ढाई साल के चीफ मिनिस्टर पद को लेकर कोई डील नहीं हुई थी वहीं शिवसेना अब अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है। अपने निवास स्थान ‘मातोश्री’ में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया है ,’ अब उनसे जो जो बन पड़ेगा वह कर के ही रहेंगे!’ यानी अब वह पीछे हटने तैयार नहीं हैं । सूत्रों का दावा है कि उद्धव ठाकरे ने सरकार बनाने के लिए अन्य विकल्पों पर भी गंभीरता पूर्वक सोचना शुरू कर दिया है।
वहीं एकमत से बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सरकार बीजेपी ही बनाएगी और चीफ मिनिस्टर वही बने रहेंगे। फिलवक्त बीजेपी, शिवसेना के साथ सरकार बनाने को तैयार दिख रही है । बीजेपी को विश्वास है कि शिवसेना डिप्टी चीफ मिनिस्टर और अन्य 13 मिनिस्टर पोस्ट ऑफर किए जाने पर मान सकती है। लेकिन शिवसेना की सूत्र बताते हैं कि अभी तक बीजेपी की ओर से शिवसेना को इस तरह का कोई ऑफर नहीं मिला है और शिवसेना फिलहाल आदित्य ठाकरे को पहले ढाई साल तक चीफ मिनिस्टर बनाए जाने के ी डील नीचे उतरने को तैयार नहीं है। शिवसेना ने अभी तक अपने विधायक दल का कोई नेता नहीं चुना है। माना जा रहा है कि नेता के तौर पर आदित्य ठाकरे ही चुने जाएंगे शनिवार को यह तय होगा।