विदेशों से मदद की शुरुआत के बीच अच्छी खबर यह है कि आज सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल मामलों में कमी आने का सरकार ने दावा किया है। हालांकि, रोज 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आने से अस्पतालों पर दबाव बना हुआ है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 35 हजार मामले कम आये हैं, साथ ही कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा भी घटा है जो लॉक डाउन और पाबंदियां लगाने का नतीजा हो सकता है।
देश में मंगलवार को 3,19,315 नए केस आए और 2,771 लोगों की मौतें हुईं। अब तक देश में 14.52 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश को हिला कर रख दिया है सरकार के इंतजामों की पोल भी खोल गयी है। उधर भारत में कोरोना महामारी से बिगड़ते हालात पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गहरी चिंता जताई है।
संगठन प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस ने कहा – ‘भारत में इस समय हालात दिल दहलाने वाले हैं। बीते कुछ दिनों में वहां कोरोना के मरीज तेजी से बढ़े हैं। मरीजों के परिजन अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। टेड्रोस ने कहा कि भारत कोविड-19 की भयानक लहर के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।’
वैसे देश में थोड़ी राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के देश में 35 हजार मामले घटे हैं। कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली में संक्रमण के मामले कम हुए हैं। दो दिन पहले कोरोना के देश में कुल मामले 3,54,533 थे जो कि बीते 24 घंटे में घटकर 3,19,315 हो गए हैं। मुंबई में रोज मिलने वाले मरीजों का औसत बीते 15 दिन से लगातार गिर रहा है। मुंबई में कोरोना के मामले अब 30 फीसदी तक घट चुके हैं। छत्तीसगढ़ में भी मामले घट रहे हैं और एक्टिव केस 47 फीसदी तक कम हो चुके हैं।
जहाँ तक महाराष्ट्र के बात है वहां 25 अप्रैल को कोरोना के 66,191 मामले थी जबकि 26 अप्रैल को 48,700 मामले सामने आये। केरल में 25 अप्रैल को 28,469 जबकि 26 अप्रैल को 21,890 मरीज, दिल्ली में यह आंकड़ा 25 अप्रैल को 22,933 था जबकि 26 अप्रैल को घटकर 20,201हो गया।
देश में दो दिन पहले एक दिन में 2806 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी जबकि पिछले 24 घंटे में यह आंकड़ा घटकर 2762 हो गया है। संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है जो दो दिन पहले एक दिन में 2,18,561 थी जबकि पिछले 24 घंटे में यह बढ़कर 2,48,629 हो गयी है। अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 28,75,041 है।
दुनिया की बात करें तो भारत में कुल नए मामलों का 47 फीसद है जिससे गंभीरता को समझा जा सकता है। बीते दिन दुनिया में 6 लाख 72 हजार 914 संक्रमितों की पहचान हुई और 10,767 लोगों की मौत हुई। नए संक्रमितों के आंकड़े की बात करें, तो सोमवार को दुनियाभर में आए केस के 47 फीसदी मामले सिर्फ भारत में मिले। यहां 3 लाख 19 हजार 435 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
इस बीच सरकार ने लोगों से नहीं घबराने की अपील करते हुए कहा कि वह मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई संबंधी दिक्कतों को दूर करने की कोशिश कर रही है। अमेरिका, कनाडा, फ्रांस समेत कई देशों ने भारत को मदद की पेशकश की है। सरकार ने सोमवार को कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि लोगों को घर के भीतर भी मास्क पहनकर रहना चाहिए और मेहमानों को अपने घरों में आमंत्रित नहीं करना चाहिए। घर के बाहर जरूरत पड़ने पर जाते वक्त भी डबल मास्क की सलाह दी जा रही है।