हर साल की तरह इस बार भी केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएँगे। बता दें कि देश भर में लॉकडाउन के चलते इस बार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में देरी की आशंका जतायी जा रही थी। इस आशंका पर से 21 अप्रैल को संतों ने परदा उठा दिया है। अब निहित समय पर 29 अप्रैल को ही केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएँगे और भगवान केदारनाथ की स्तुति की जाएगी। यह फ़ैसला ऊखीमठ में पंचगाई समिति के सदस्यों और आचार्य बेदपाठियों ने लिया। समिति सदस्यों और आचार्यों ने 29 अप्रैल को सुबह 6:10 बजे केदारनाथ रावल की देखरेख में पूर्व के फैसले को यथावत रखते हुए केदारनाथ धाम के कपाट खोलने का फ़ैसला किया है। विचार मंथन बैठक में केदारनाथ रावल के दिशा-निर्देशों के बाद पंचगाई समिति के प्रमुख सदस्यों और आचार्यों और वेदाध्ययन करने वालों द्वारा विचार-विमर्श किया गया।
फ़ैसले के बाद समिति में कहा गया कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट तय तिथि को निर्धारित समय सुबह 6:10 पर ही खोल दिये जाएँगे। इससे पहले 25 अप्रैल को ऊखीमठ में भैरवनाथ की पूजा होगी, जबकि 26 अप्रैल को डोली धाम के लिए रवाना होगी। बता दें कि इससे पहले बीकेटीसी के पूर्व सीईओ की देखरेख में कपाट खोले जाने की बात थी, जिसकी तिथि लॉकडाउन के चलते टलने की उम्मीद थी। लेकिन 21 अप्रैल को समिति के सदस्यों और आचार्यों ने इसका फ़ैसला कर दिया।