देश में बढ़ती मंहगाई के चलते लोगों को अपने घर को चलाना मुश्किल हो रहा है। खाद्य पदार्थो के साथ –साथ
सब्जी के बढ़ते दामों के चलते लोगों को सब्जी खरीदना मुश्किल हो रहा है। आलम ये है कि टमाटर के दाम 60
से 80 रूपये तक हो गये है। जिसके कारण अब लोगों पांव भर टमामर खरीदने के साथ एक –दो टमाटर के
हिसाब से टमाटर 5 से 7 रूपये कर के खरीद रहे है।
लोगों का कहना है कि जब सब्जी के दाम मंहगें हो और जेब में पैसा ना हो तो एक –दो टमाटर खरीदकर काम
चला लेनें में कोई दिक्कत नहीं है।एशिया की सब्जी बड़ी सब्जी मंडी आजाद पुर में इन दिनों टमाटर की आवक
कम है। सो टमाटर के दामों में इजाफा हो रहा है। आजादपुर मंड़ी में काम करने वाले चन्द्र पाल का कहना
है कि इन दिनों वैसे सब्जी मौसमी सर्दी वाली आनी शुरू हो जाती है। लेकिन गत माह हुई वर्षा के चलते टमाटर ,पालक और बैगन की सब्जी पर खासा असर पड़ा है जिसके कारण सब्जी मंहगी हो गयी है। सब्जी पवन सूद का कहना है कि सरकार की लापरवाही का नतीजा ये है कि वो जमाखोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की बजाय जमाखोरों को सरक्षण दें रहे है। जिसके कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है।उनका कहना है कि इस बार आलू छोड़ कर सभी सब्जियों के दामों में बढोत्तरी हो रही है।गरीबों को महंगी सब्जी खरीदना मुश्किल हो रहा है।