पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या मामले के फैसले के दृष्टिगत देश के नागरिकों से शांति बनाये रखने की अपील की है। यूपी और जम्मू कश्मीर में तीन दिन के लिए धारा १४४ लगा दी गयी है। यूपी में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा – ”अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।”
गौरतलब है कि ७० साल साल पुराने आयोध्या विवाद पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच फैसला सुनाने जा रही है। इस बीच सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश ही नहीं जम्मू कश्मीर में भी धारा १४४ लगा दी गयी है। यूपी में स्कूल तीन दिन तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
पीएम मोदी की अपील –
Narendra Modi
✔
@narendramodi
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।