उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के रामपुर से लखनऊ तक उनके ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी जारी है। यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार जिस समय आजम खान के यहां आयकर विभाग की छापेमारी हुई उस समय आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर था।
आजम खान के खिलाफ वर्ष 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनों पर कब्जा करने पर 30 मुकदमे दर्ज थे और प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भी आजम खान के ठिकानों पर जांच कर रही हैं।
आयकर विभाग ने 6 महीने पहले आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के आयकर हलफनामे की फिर से जांच शुरू की थी। आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए हलफनामे में कई गड़बड़ियां पाई गई थी।