बजट सत्र के दूसरे चरण में रणनीति के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में इस समय केंद्रीय मंत्रियों की बैठक हुई है। संसद की कार्यवाही आज से शुरू हो रही है। कांग्रेस ने भी अपने संसदीय दल के एक बैठक की है। सत्र का दूसरा चरण राहुल गांधी की सदस्यता खारिज किये जाने के बीच हो रहा है जिससे इसमें हंगामा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
एनडीए के मंत्रियों की बैठक संसद भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की है। बजट सत्र के दूसरे हिस्से में आज की रणनीति पर चर्चा हो रही है।
बैठक में भाग लेने वालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आदि शामिल हैं। पिछले काफी दिन से सत्तापक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही बाधित होती रही है।
इस बीच कांग्रेस सांसद भी दिन की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं। यह बैठक कांग्रेस कार्यालय में सुबह 10.30 बजे शुरू हुई। बैठक के दौरान पार्टी सांसदों को काले कपड़े पहनने को कहा गया है।