कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई के चलते संसद की सुरक्षा में चूक हुई है।
राहुल गांधी ने कहा कि, “केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सुरक्षा में चूक जरूर हुई है मगर सवाल है कि यह क्यों हुआ? देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। यह देश भर में उबल रहा है। मोदी सरकार की नीतियों के कारण हिंदुस्तान में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सुरक्षा में चूक जरूर हुई है लेकिन इसके पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई है।”
आपको बता दें, 13 दिसंबर को संसद की शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सदन में प्रवेश करके दर्शक दीर्घा से कूद गए थे। युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर भी था। बताया जा रहा है कि दोनों युवक भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के विजिटर पास से संसद पहुंचे थे।
हालांकि दोनों युवक को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस को उनकी सात दिन की रिमांड पर भेजा गया है।