नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह यानी 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रुपये का सिक्का लॉन्च करेंगे। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि, नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का एक विशेष सिक्का लॉन्च किया जाएगा।
बताया गया कि सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। वहीं बायीं तरफ देवनागरी लिपि में भारत और दाईं ओर अंग्रेजी में इंडिया शब्द लिखा होगा। सिक्के में रुपये का चिन्ह भी होगा, लॉयन कैपिटल के नीचे अंतरराष्ट्रीय अंकों में 75 का मूल्यवर्ग लिखा होगा।
सिक्के के दूसरे पहलू में संसद परिसर की तस्वीर होगी। ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में संसद संकुल और निचली परिधि पर अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स शब्द लिखा होगा।
इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। जिसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण होगा। यह सिक्का भारत सरकार की कोलकाता टकसाल द्वारा बनाया गया है।