जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। सीआरपीएफ का एक जवान भी इस मुठभेड़ में घायल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ श्रीनगर के रणबीरगढ़ इलाके में हुई। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हैं जिसके बाद उन्होंने वहां पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके में सेना का आतंकियों के खिलाफ यह अभी भी जारी है। अभी तक वहां 2 आतंकियों को मार गिराया गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने आपरेशन शुरू किया जिसमें आतंकी मारे गए जबकि सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ।
शनिवार सुबह ही इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी। सेना की 29 राष्ट्रीय राइफल्स ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ जवानों के साथ इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान अफवाहें रोकने के लिए इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। वहां करीब दो घंटो तक गोलीबारी हुई है।