जम्मू कश्मीर के राज्य मुख्यालय श्रीनगर में शनिवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बालों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अभी तक किसी आतंकवादी के मारे जाने की सूचना नहीं मिली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर के मजगुँड इलाके में आतंकवादियों के होने की खबर के बाद सीआरपीएफ, एसओजी और पुलिस के साझे अभियान के तहत तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के कुछ देर बाद ही आतंकवादियों ने सुरक्षा बालों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गयी। यह इलाका श्रीनगर का बाहरी इलाका है। तलाशी के समय सुरक्षा बलों ने चेतावनी के लिए फायरिंग की। इसका मकसद उनसे समर्पण करने के लिए कहना भी होता है।
यह रिपोर्ट लिखे जाने तक श्रीनगर के इस बाहरी इलाके में फाइरिंग जारी थी। सुरक्षा बलों ने अभी तक की सूचना के मुताबिक पूरी तरह घेर लिया है।