जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार दोपहर एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले में तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। आतंकी अमले के बाद वहां से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर उस समय फायरिंग की जब वे हाईवे पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। पूरी नाकेबंदी करके आतंकियों की बड़े पैमाने पर खोज शुरू कर दी गयी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कि आतंकवादियों ने यह हमला पम्पोर बाइपास के पास रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर किया। आतंकवादियों ने नौगाम इलाके में जवानों के दल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में पांच घायल जवानों को अर्मी के बेस अस्पताल ले जाया गया। वहां दो ने जख्मों की ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।
अब पूरे इलाके को घेर लिया गया है। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत के बाद हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है। हमलावरों की तलाश में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पिछले कुछ समय में कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में आतंकियों की चौथी वारदात है।