श्रद्धा मर्डर केस में श्रद्धा के पिता का डीएनए सैंपल से यह साफ हो गया है कि बरामद हड्डियां श्रद्धा की ही थीं। दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से ये हड्डियां बरामद की थीं।
इकट्ठे किए गए सैंपलों को सीएफएसएल भेजा गया था। यह सभी आरोपी आफताब की निशानदेही पर बरामद हुयी थीं। साथ ही दिल्ली पुलिस को आफताब की पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट भी मिल गर्इ हैं।
आपको बता दें, श्रद्धा वालकर और आरोपी आफताब पूनावाला दिल्ली के छतरपुर में लिवइन रिलेशनशिप में रहते थे। श्रद्धा के पिता ने बताया कि, दिनांक 14.09.2022 को मेरे लड़के श्रीजय विकास वाकर को मेरी लड़की के दोस्त लक्ष्मण नादर ने फोन पर बताया कि श्रद्धा का फोन पिछले करीब दो महीनों से बंद आ रहा है। उसने बताया कि हमारी बातचीत होती रहती थी, लेकिन पिछले दो-ढार्इ महीने से कोई बात नहीं हुई है।
उन्होंने आगे बताया कि मेरी लड़की का फोन नहीं लग रहा था तो मैंने थाना मानिकपुर महाराष्ट्र में केस दर्ज कराया मुझे पुलिस ने बताया कि लापता की इंक्वायरी महाराष्ट्र पुलिस से दिल्ली में भेज दी है पुलिस के अनुसार मेरी लड़की आफताब के साथ दिल्ली के छतरपुर में रहती थी।