सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में एक मुठभेड़ में २ आतंकियों को मार गिराया है। यह घटना कश्मीर के शोपियां की है जहाँ मुठभेड़ अभी भी जारी है।
शोपियां में सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। मारे गए दोनों ही आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) से जुड़े हुए थे। अभी सुरक्षाबल इलाके में डटे हुए हैं क्योंकि खबर है कि वहां और आतंकी हो सकते हैं।
पिछली रात ही यह मुठभेड़ शुरू हुई और सुरक्षा बलों ने काम से कम तीन आतंकियों को घेर लिया। देर रात शोपियां के डियारू इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की टीम ने घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी। खुस को सुरक्षाबलों से घिरते देख आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की जिसमें पहले एक आतंकी मारा गया। मुठभेड़ जारी रही और कुछ घंटे बाद एक और आतंकी को ढेर कर दिया गया। इस तरह बी तक वहां दो आतंकियों को मार गिराया है। जो आतंकी मारे गए हैं उनके नाम आसिफ और आशिक बताए गए हैं और दोनों का ताल्लुक एचएम से था।