चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंच गए हैं। जिनपिंग करीब सवा एक बजे चेन्नई पहुंचे। भारत-चीन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के चलते चीनी राष्ट्रपति आए हैं। वे एयर चाइना के विमान से पहुंचे। उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह सवा ११ बजे चेन्नई पहुंचे और वहां से महाबलीपुरम चले गए जहां दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होनी है। चीनी राष्ट्रपति का चेन्नई पहुंचने पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। कलाक्षेत्र मणिपुर की तरफ से प्रस्तुती दी गई।
इस दौरान रास्तों के किनारे खड़े लोगों ने चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में तिरंगा लहराया। दो दिवसीय दौर के पहले दिन तमिलनाडु के मामल्लपुरम में आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे जहां पीएम नरेंद्र मोदी से शाम ५ बजे उनकी मुलाकात होगी।
शिखर सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर पर चर्चा हो सकती है। पाकिस्तान के पक्ष में कई बार चीन ने बयानबाजी की है। ऐसे में शिखर सम्मेलन में भारत मजबूती के साथ जम्म-कश्मीर मसले के द्विपक्षीय मामला होने की बात रख सकता है।