जब मार्च में कोरोना ने देश में दस्तक दी थी। तब देश में लोग कोरोना बीमारी से इस कदर डर गये थे, कि मार्च , अप्रैल और मई में होने वाले शादी-विवाह को कुछ लोगों ने स्थगित कर दिया था, तो कुछ लोगों ने बहुत ही सादे तरीके से यानि कि बिना धूमधाम के साथ शादी-विवाह किये थे। जिसके कारण शादी –विवाह की धूमधाम भी ना देखी जा सकीं। जिसके कारण बैण्ड बाजे वाले, टैन्ट वालें और हलवाईयों का धंधा बुरी तरह से चौपट हो गया था। पर इस बार सर्दियों के मौसम में और गुरू पर्व के अवसर व कार्तिक पूर्णिमा से होने वाली शादियों में धूमधाम देखी जा रही है। बैण्ड वालों के चेहरे खिले है। टैन्ट वालो का कारोबार फिर से चलने लगा है।हलवाईयों के मांग बढ़ गयी है।
इस बारे में तहलका संवाददाता को बैन्ड वाले सुदामा कुमार ने बताया कि वे कोरोना काल को याद करके डर जाते है। क्योंकि कोरोना काल के कारण उनका धंधा चौपट हो गया था। रोजी रोटी की समस्या गहरा गयी थी।टैन्ट वाले कुक्कू कपूर ने बताया कि ज्यादात्तर लोगों ने कोरोना के डर के कारण शादियों को स्थगित कर दिया था। जिससे उनको काफी नुकसान हुआ है। पर बैण्ड और टैन्ट वालों के चेहरे खिल गये है। वे ईश्वर से प्रार्थना भी कर रहे है। कि कोरोना जैसी बीमारी से बचाये और कोरोना को भगाये ताकि देश के नागरिक और अपना जीवन-यापन कर सकें । जिससे काम धंधा भी सही चल सकें।