सेना और न्यायिक तंत्र के खिलाफ बयानबाजी करने पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ इस आरोप पर नया मामला दर्ज किया गया है।
सफ़दर खुद सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन हैं। गौरतलब है कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ ही नहीं उनकी बेटी मरियम नवाज भी जेल में हैं। मरियम सफ़दर की पत्नी हैं।
सफ़दर पर आरोप है कि उन्होंने न सिर्फ सेना बल्कि न्यायिक तंत्र के खिलाफ भी विपरीत बयानबाजी की है। इसी आरोप के आधार पर सफ़दर को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सफदर ने इसी महीने १३ तारीख को पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष के अलावा पाक की सर्वोच्च अदालत के जजों के खिलाफ बयानबाजी की थी। लाहौर पुलिस ने देर रात सफदर को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया अहइ।
जानकारों के मुताबिक इस मामले में सफ़दर को उम्रकैद तक की सजा भी हो सकती है। उनकी पत्नी मरियम नवाज पहले से ही धनशोधन मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की हिरासत में हैं। पूर्व पीएम शरीफ भी धन शोधन मामले में ही जेल में हैं।