मार्ग ईआरपी ने दुनिया का सबसे बड़ा वेबिनार कर गिनीज बुक रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है। एक बिजनेस वेबिनार में 84023 लोगों ने भाग लिया। वेबिनार लगभग ढ़ाई घंटे तक चला। मार्ग ईआरपी के चेयरमैन ठाकुर अनूप सिंह का कहना है कि मध्यम व लघु व्यापार को बढ़ावा देने के लिये ऐसे वेबिनार आयोजित किये जायेगे।उन्होंने बताया कि मार्ग ईआरपी भारत की ईआरपी प्रदान करने वाली प्रमुख कम्पनियों में से एक है। एप्लिकेशन सोफ्टवेयर द्दारा जीएसटी से संम्बंधित लेनदेन को सुविधाजनक बनाकर मार्ग ईआरपी अपना प्रमुख किरदार निभाती है।
जो मध्यम और लघु व्यापार को उचित कौशल प्रदान करती है।जाने-माने बिजनेश कोच और मोटिवेशनल स्पीकर डाँ विवेक बिंद्रा का कहना है कि अब तक का सबसे बड़ा वेबिनार होने होने पर खुशी की बात है । उनका कहना है कि इस वेबिनार को आयोजित करने वाली कंपनी बड़ा बिजनेस और वेबिनार को तकनीकी तौर पर अपने प्लेटफार्म पर कंडक्ट करवाने वाली कंम्पनी मार्ग ईआरपी दोनों ही भारतीय कम्पनियां है।बताते चलें देश के फार्मा और एफ एम सी जी सेक्टर का 50 प्रतिशत से ज्यादा ईआरपी बिजनेस संभालती है।उन्होंने बताया कि आगे होने वाले वाले वेबिनार में एक लाख से ज्यादा प्रतिभागियों की संख्या हो जायेगी, जो विश्व के सारे कीर्तिमान तोड़ेगी।