टीकमगढ़ से भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार १७वीं लोकसभा के लिए प्रो-टेम स्पीकर होंगे। पहले चर्चा थी कि मेनका गांधी को यह जिम्मेदारी दी सकती है। वीरेंदर कुमार के प्रो-टेम स्पीकर बनने से फिर मेनका गांधी के स्पीकर बनने की सम्भावना जगी है।
वीरेंद्र कुमार नई लोक सभा के लिए चुने गए नवनिर्वाचित सांसदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। आमतौर पर परंपरा रही है कि संसद के वरिष्ठतम सांसद को प्रो-टेम स्पीकर बनाया जाता है।
प्रोटेम स्पीकर चुनाव के बाद पहले सत्र में स्थायी अध्यक्ष अथवा उपाध्यक्ष का चुनाव होने तक संसद या विधानसभा का संचालन करते हैं। बाद में लिए स्थाई अध्यक्ष (स्पीकर) का चयन किया जाता है। सामान्यतः सदन के वरिष्ठतम सदस्य को प्रो-टेम स्पीकर की जिम्मेदारी देने का चलन रहा है।
वीरेंद्र कुमार नई लोक सभा के लिए चुने गए नवनिर्वाचित सांसदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। आमतौर पर परंपरा रही है कि संसद के वरिष्ठतम सांसद को प्रो-टेम स्पीकर बनाया जाता है।
प्रोटेम स्पीकर चुनाव के बाद पहले सत्र में स्थायी अध्यक्ष अथवा उपाध्यक्ष का चुनाव होने तक संसद या विधानसभा का संचालन करते हैं। बाद में लिए स्थाई अध्यक्ष (स्पीकर) का चयन किया जाता है। सामान्यतः सदन के वरिष्ठतम सदस्य को प्रो-टेम स्पीकर की जिम्मेदारी देने का चलन रहा है।