कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं से मुलाकात का सिलसिला तेज कर रहे हैं। इस सिलसिले में आज (सोमवार) उनकी मुलाकात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से कोलकाता में होगी।
जानकारी के मुताबिक यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ममता बनर्जी भी पिछले कुछ समय से पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर लगातार हमें कर रही हैं। नीतीश कुमार कोलकाता में उनसे मिलकर आज विपक्ष की रूपरेखा को लेकर चर्चा करेंगे।
हाल में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पटना में नीतीश कुमार से मिले थे जिसके बाद कांग्रेस और नीतीश कुमार के संबंधों को लेकर नई चर्चा शुरू हो गयी है। नीतीश को ही भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विपक्षी ताकतों को एकजुट करने का जिम्मा सौंपा गया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा था कि विपक्ष को एकजुट करने की पूरी कोशिश की जा रही है और वे और नेताओं से भी मिलेंगे। खुद राहुल गांधी ने भी कहा था कि विपक्षी एकता और वैचारिक लड़ाई के लिए एक ऐतिहासिक शुरुआत हो गयी है।