विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को महाराष्ट्र और हरियाणा में कम मतदान दर्ज किया गया।
महाराष्ट्र और हरियाणा में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहे भाजपा और उसके सहयोगियों के साथ दोनों राज्यों में मतदान हुआ ।
अधिकारियों के अनुसार, हरियाणा के 62 फीसदी से अधिक मतदाता शाम 6 बजे तक विधानसभा के 90 सदस्यों का चुनाव करने के लिए निकले। दूसरी ओर, महाराष्ट्र में 55 फीसदी से अधिक मतदान हुआ।
हरियाणा और महाराष्ट्र में मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ। दोनों राज्यों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।