विदेश मंत्री जयशंकर आज गुजरात से राज्य सभा का परचा दाखिल करेंगे

विदेश मंत्री एस जयशंकर, जिनका राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है, आज (सोमवार) गुजरात से राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। वह कल ही  अहमदाबाद पहुंच गए थे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की। कांग्रेस गुजरात की खाली सीटों के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतार रही है।

जयशंकर जुलाई, 2019 में गुजरात से ही राज्य सभा के लिए सदस्य निर्वाचित हुए थे। अब वहां राज्य सभा के लिए तीन सीटें खाली हो रही हैं जिनके लिए 24 जुलाई को चुनाव होना है।

जयशंकर के अलावा दो अन्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भाजपा आज करेगी और वे भी आज ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं। संख्या बल देखते हुए भाजपा के तीनों उम्मीदवारों का जीतना तय है।

कांग्रेस ने तीन दिन पहले ही साफ़ कर दिया था कि वह गुजरात की तीन राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी, क्योंकि 182 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं। गुजरात में पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 156 सीटें हासिल की थीं।