विज्ञान भवन में सम्पन्न हुआ वर्ल्ड मार्केटिंग समिट एवं फिलिप कोटलर इम्पैक्ट अवार्ड

देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार वर्ल्ड मार्केटिंग समिट एवं फिलिप कोटलर इम्पैक्ट अवार्ड का आयोजन किया गया। विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। देश के इतिहास में ये पहला वर्ल्ड मार्केटिंग समिट है जिसके आयोजन की गवाह राजधानी दिल्ली बनी। शनिवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों से आए लोगों ने भी हिस्सा लेकर बिजनेस गुरुओं से बेस्ट बिजनेस के गुर सिखें। कार्यक्रम में फिलिप कोटलर ग्रुप की विश्वस्तरीय टीम द्वारा डब्ल्यूएमएस-5.0 का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मार्केटिंग प्रबंधन के अंतर्गत आने वाले आधुनिक जगत में लोकप्रिय विषयों जैसे ग्रीनमार्केटिंग, सीएसआर बेस्ड मार्केटिंग मेथोडोलोजी, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेशनल सेल्फ ब्रांड पोजिशनिंग, ग्लोबल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के विभिन्न पहलुओं पर कई देशों से आने वाले ग्लोबल ट्रेनर, एकेडेमिशियन, वैश्विक कारपोरेट दिग्गज, इंडस्ट्री  एक्सपर्ट द्वारा उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। समिट में फुजीफिल्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरुतो इवता, वर्ल्ड मार्केटिंग समिट ग्रुप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सादिया किबरिया, प्रतिस्पर्धी और रणनीतिक मुद्दों के विशेषज्ञ डोमिनिक हैन्सेंस, जर्मन प्रोफेसर, विश्व प्रसिद्ध लेखक और शोधकर्ता मार्क ओलिवर एवं मार्केटिंग पुस्तकों के लेखक और विज्ञापन कंसल्टेंसी की सह-संस्थापक लौरा रीज़ इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहें जिन्होंने बताया कि बदलते दौर में आज अपने बिजनेस को नई उच्चाइयों तक कैसे पहुंचाया जा सकता है। विजन रूट्स सर्विसेज ने इस कार्यक्रम में अपनी मुख्य भुमिका अदा की। बता दें कि समिट भारत से पहले 20 देशों में आयोजित हो चुका है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछले वर्ष नयी दिल्ली में प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल एवार्ड प्रदान किया गया था।