वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तो नहीं उतरीं, समाजवादी पार्टी ने अपना (गठबंधन) उम्मीदवार ज़रूर बदल दिया है। मोदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी-बीएसपी गठबंधन के प्रत्याशी अब बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव होंगे।
पार्टी ने पहले इस सीट से शालिनी यादव को उतारा था जो कांग्रेस से समाजवादी पार्टी में शामिल हुई थीं। शालिनी यादव बाद में अपना नामांकन वापस ले लेंगी।
कांग्रेस छोड़कर सपा में आईं शालिनी यादव को पहले वाराणसी से टिकट दिया गया था जिसके बाद आज पार्टी ने उम्मीदवार बदलने का फैसला किया है।
बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर पहले भी नामांकन कर चुके हैं लेकिन कहा जा रहा है कि उनका पर्चा किसी वजह से खारिज हो गया था। यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने टिकट के लिए एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की जिसके बाद देने का फैसला हुआ।
दिलचस्प बात यह है कि शालिनी यादव भव्य जुलुस निकालकर नामांकन करने पहुंची थीं। ान गठबंधन ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है। कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ पांच बार विधायक रह चुके अजय राय को मैदान में उतारा है।