धनशोधन मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में गुरूवार को सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है। इस मामले पर अगली सुनवाई अब १६ जुलाई को होगी।
याद रहे पिछली सुनवाई में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा की याचिका का विरोध किया था। इस पर कोर्ट ने ईडी को दो हफ्ते में दर्ज एफआईआर पर जवाब दायर करने को कहा था। इसके अलावा हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार किया था। वाड्रा ने अपने खिलाफ दायर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज एफआईआर को चुनौती दी है और उसे रद करने की मांग की है।
गौरतलब है कि इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने वाड्रा को पांच लाख रूपए के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दे चुका है। जमानत के दौरान कोर्ट ने वाड्रा को निर्देश दिया था कि वो ईडी की जांच में सहयोग करेंगे और गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे। अब इस मामले पर अगली सुनवाई १६ जुलाई हो होगी।