लोकसभा चुनावों में एनसीपी- कांग्रेस एलायंस के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने मीटिंग बुलाई है। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में से एलायंस
केवल पांच सीटों पर ही जीत पा सकी , जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना एलायंस को 41 सीटों पर शानदार जीत मिलीं।
शरद पवार ने राज्य में राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए अपनी पार्टी के लीडरान और एमपीज की मीटिंग बुलाई है।
एनसीपी स्पोक पर्सन नवाब मलिक के अनुसार पवार द्वारा बुलाई बैठक मुंबई के वाई वी चह्वाण केंद्र में एक जून को होगी।