भारतीय सेना के अगले सेना प्रमुख लेफ्टीनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने होंगे।
इसी साल सितंबर में उन्होंने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी संभाली थी। इससे पहले वे सेना की ईस्टर्न कमांड के प्रमुख थे। जो भारत की चीन के साथ लगभग 4,000 किलोमीटर की सीमा की देखभाल करती है।
तब से ही उन्हें अगले आर्मी चीफ की रेस में माना जा रहा था। अब वह मौजूदा जनरल बिपिन रावत के बाद कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं।
गौरतलब है कि सरकार तीनों सेनाओं की एकीकृत कमांड के तौर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति पर विचार कर रही है। इस फोर स्टार पोजिशन वाले पद का ऐलान अगले कुछ ही दिनों में हो सकता है।