लुधियाना के डाबा रोड स्थित मुकुंद नगर में एक पुरानी फैक्टरी की इमारत ढ़हने से मौके पर ही तीन की मौत हो गई । साथ ही मौके पर पहुंची राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) व पुलिस ने इस हादसे में फंसे 36 लोगों को बचाया। मलबे में चार श्रमिकों दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना स्थल पर जिला आयुक्त और पुलिस आयुक्त मौजूद है जिससे वहां चल रहे बचाव अभियान कार्य पर निगरानी रखी जा सकें। सभी घायल श्रमिकों को इलाज के लिए शहर के एसपीएस अस्पताल व सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।लुधियाना के उपायुक्त वरिंदर शर्मा ने कहा की, बचाए गए 36 श्रमिकों में से एक ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया है और बाकी लोगों का इलाज जारी है।
उपायुक्त ने बताया, फैक्ट्री का मालिक नगर निगम से अनुमति लिए बिना ही छत का एक और स्तर उठा रहा था। और फैक्ट्री की बिल्डिंग पुरानी होने के कारण यह हादसा हुआ है।