आखिर आठ दिन पहले लापता हुए वायुसेना के एएन-३२ विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के लिपो में मंगलवार को दिखा है। एमआई १७ ने करीब १५,००० फुट की ऊंचाई से इस मलवे को देखा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब घटनास्थल पर पहुंचकर मलवे की पहचान की जाएगी।
याद रहे जब यह विमान लापता हुआ था उसमें १३ लोग सवार थे। रूसी मूल के एएन-३२ विमान का संपर्क असम से जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरने के बाद तीन जून की दोपहर को टूट गया था।
कहा गया है कि लिपो इलाके में विमान के हिस्से देखे गए हैं। यह लापता हुए एएन-३२ के हो सकते हैं। विमान के उड़ान मार्ग से १५-२० किलोमीटर उत्तर में अरुणाचल प्रदेश में यह मालवा दिखा है।
तीन जून को लापता हुए इस विमान को तलाशने के अभियान में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी शामिल थे। गौरतलब है कि वायुसेना का विमान एएक-३२ तीन जून को उस वक्त अचानक लापता हो गया जब जोरहाट हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इसका मलबा अरूणाचल प्रदेश के लिपो में मिला है। इस विमान को ढूंढ़ने में लगातार वायुसेना कर्मी लगे हुए थे।
लापता विमान का मलवा दिखा
आठ दिन पहले अरुणाचल क्षेत्र में लापता हो गया था वायुसेना का एएन-३२