लगता है देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने पर चुनावों तक ही रोक थी। अब लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। दिल्ली में बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे ही रेट बढ़े तो पेट्रोल एकाध दिन में 100 रूपये लीटर का आंकड़ा छू लेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में आज डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर जबकि पेट्रोल की कीमत 97.01 प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 85 पैसे और कोलकाता में 83 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 111.67 रुपये हो गई है।
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें रसोई गैस के साथ मंगलवार को भी बढ़ाई गयी थीं। पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने से पहले ही पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की चर्चा शुरू हो गयी थी।
नए रेट दिल्ली में पेट्रोल 97.01, डीजल 88.27 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 111.67, डीजल 95.74 रुपये, चेन्नई पेट्रोल 102.96, डीजल 92.99 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है।