जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म करने और धारा ३७० हटाने के बाद अब तक की सबसे बड़ी संभावित आतंकी वारदात की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे हथियारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
”तहलका” की जानकारी के मुताबिक लखनपुर नाके पर इस ट्रक को चौकन्ने सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया। इस ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें बड़ी मात्रा में हथियार मिले। हथियार समेत ले जाए जा रहे ट्रक के चालक और दो अन्य लोगों (आतंकी या उनके मददगारों) को पकड़ लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ट्रक से छह एके४७ राइफल बरामद की गयी हैं। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। आशंका है कि यह हथियार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ले जाए जा रहे थे। इसके तार पाकिस्तान से भी जुड़े हो सकते हैं। हालांकि पूछताछ के बाद ही पूरा सच सामने आ पायेगा।