लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन के २ डिब्बे रविवार को पटरी से उतर गए, हालांकि एक बड़ा हादसा ताल गया। घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की है। किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली डबल डेकर ट्रेन मुरादाबाद से गुजर रही थी और इसी दौरान ट्रेन के दो डब्बों के पहिए पटरी से उतर गए, बताया जा रहा है कि आपातकालीन ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा टल गया। प्रबंधन ने इस पूरी घटना की जांच के लिए आदेश भी दिए है।
घटना के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मुरादाबाद रेल मंडल और बचाव दल सहित स्थानीय पुलिस को भी घटना के बारे में जानकारी दी गई है।
गौरतलब है कि शनिवार को भी मुरादाबाद रेल मंडल के धनेटा में से गुजर रही एक मिलिट्री स्पेशल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिसकी जानकारी मिलने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद ही ट्रेनों का संचालन को बंद करा दिया गया था।