मध्यप्रदेश के रीवा में पिछली देर रात एक प्लेन के हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक ट्रेनर पायलट की मौत हो गयी। इस हादसे में प्रशिक्षु पायलट घायल हुआ है। प्लेन पहले एक पेड़ और फिर एक मंदिर से टकरा गया।
जानकारी के मुताबिक यह प्लेन हादसा ट्रेनिंग के दौरान हुआ। यह हादसा चोरहट थाने के तहत उमरी गांव में हुआ। हादसे में पायलट की मौत हो गई और प्रशिक्षु पायलट घायल हो गया। उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गयी है।
बीती रात सवा 11 बजे के करीब यह हादसा हुआ। दो सीटर इस विमान के ट्रेनर की हादसे में मौत हो गई। घायल व्यक्ति प्रशिक्षु पायलट घायल हो गया। हादसे तब हुआ जब ये प्लेन पहले एक पेड़ और उसके बाद एक मंदिर के गुंबद से टकराकर जमीन पर जा गिरा।