कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के अरुणाचल प्रदेश के भीतर भारतीय सीमा में एक पूरा गांव बसा लेने पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट करके चीन के गांव बनाने की रिपोर्ट को टैग करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा – ‘उनका वादा याद करो, मैं देश झुकने नहीं दूंगा।’
चीन के अरुणाचल प्रदेश में 101 घरों का पूरा गाँव बसा लेने और वहां चीनी झंडा लगा देने की खबर वायरल हो चुकी है। भारतीय सीमा के भीतर यह इलाका चीन के कब्जे में है। राहुल गांधी पहले भी मोदी सरकार को चीन के भारत के इलाके में घुसने को लेकर घेरते रहे हैं।
आज राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ एक हिंदी अखबार की रिपोर्ट शेयर की है जिसमें बताया गया है कि चीन ने एक साल के भीतर अरुणाचल प्रदेश में एलएसी के साढ़े चार किलोमीटर के भीतर सौ घरों का एक गांव बना लिया है। इस घटना को लेकर एक अंग्रेजी चैनल ने भी बड़ी रिपोर्ट सैटलाइट तस्वीरें के साथ चलाई थी। एक तस्वीर अगस्त 2019 और दूसरी नवंबर 2020 की है जिससे जाहिर होता है कि वहां चीन ने अब कई इमारतें बना ली हैं, जबकि पहले यह जगह खाली थी।
गांधी से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी चीन के अरुणाचल प्रदेश के भीतर विवादास्पद क्षेत्र में सौ घरों के एक गांव का निर्माण की खबर पर मोदी सरकार से जवाब मांगा था। चिदंबरम ने कहा था कि ‘यदि भाजपा सांसद के दावे सही हैं तो क्या सरकार चीन को क्लीन चिट देकर पूर्ववर्ती सरकारों को दोषी ठहराएगी।’