कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जो इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं, ने कहा है कि भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे चौकाने वाले होंगे। वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों के सवालों के जवाब में गांधी ने कहा कि विपक्ष एकजुट होने की तरफ बढ़ रहा है और सभी को इसकी क्षमता पर पूरा भरोसा है।
पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने कहा – ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी अगले आम चुनाव में बहुत अच्छा करेगी। चुनाव के नतीजे लोगों को चौंका देंगे। बस आप कैलकुलेट करें, एकजुट विपक्ष अपने दम पर बीजेपी को हरा देगा।’
गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है और कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ नियमित बातचीत कर रही है। विपक्ष अच्छी तरह से एकजुट है। हम सभी विपक्षी दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वहां काफी अच्छा काम हो रहा है। यह एक जटिल चर्चा है, क्योंकि ऐसे कई राज्य हैं, जहां हम उन दलों के साथ कंपटीशन कर रहे हैं। लेकिन मुझे विश्वास है कि विपक्ष का महागठबंधन होगा।’
कांग्रेस नेता ने उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने पर भी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा – ”इसने (सदस्यता ख़त्म होने) मुझे लोगों की सेवा करने का एक बड़ा अवसर दिया है। मुझे लगता है कि यह नाटकीय घटनाक्रम असल में करीब छह महीने पहले शुरू हुआ। हम संघर्ष कर रहे थे। पूरा विपक्ष भारत में संघर्ष कर रहा है। सारा धन कुछ लोगों के पास है। संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है। हम अपने देश में लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’
राहुल ने कहा कि ‘वह अपने जीवन के खतरों के बारे में चिंतित नहीं हैं और यह पीछे हटने का कारण नहीं हो सकता’। कांग्रेस नेता ने कहा – ‘मैं हत्या की धमकियों से चिंतित नहीं हूं। हर किसी को मरना है। यही मैंने अपनी दादी और पिता से सीखा है। आप ऐसी किसी चीज के लिए पीछे नहीं हटते।’