दिल्ली दंगों को लेकर लगातार संसद के भीतर मोदी सरकार पर हमला कर रही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अब से कुछ देर पहले दंगा पीड़ित इलाकों के लिए निकले हैं। उनके साथ पार्टी के सांसद भी हैं।
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी और यह सांसद एक बस में दंगा पीड़ित इलाकों के लिए निकले हैं जहाँ वे पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जानेंगे। कांग्रेस इस मामले को लेकर संसद में भी बहुत मुखर है और लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही है।
कांग्रेस नेता बार-बार आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र सरकार इन दंगों के मामले में जिम्मेवार है और गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कई विपक्षी दल राष्ट्रपति से भी इस सिलसिले में मिल चुके हैं।
अब राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली के दंगे से प्रभावित इलाकों के लिए जा रहे हैं। वहां अभी तक सरकार से लेकर किसी भी विपक्षी नेता ने जाने की जहमत नहीं उठाई थी। इस लिहाज से राहुल गांधी पहले ऐसे राष्ट्रीय नेता हैं जो दंगे से पीड़ित लोगों का दिख-दर्द जानने उनके बीच जा रहे हैं।
राहुल एक बस में सवार हैं और उनके साथ कांग्रेस के अन्य सांसद और कुछ नेता भी हैं। वे करीब ४३५ पर अपने निवास से निकले हैं।